फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात चोरों ने जन सेवा केंद्र व पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की दुकान काटकर नकदी व लैपटॉप आदि चोरी कर लिये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने हथियापुर पुलिस चौकी के निकट स्थित साधना जन सेवा केंद्र व पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की दीवार काटकर चोरों ने दो लैपटॉप व एक प्रिन्टर चोरी कर लिया तथा चोरों ने १५ हजार नकदी भी पार कर दी। जन सेवा केंद्र के संचालक अभिषेक कुमार राजपूत पुत्र कायम सिंह निवासी ग्राम शमशेरनगर, पोस्ट बरौन, थाना मऊदरवाजा ने बताया कि वह बीती रात अपना जन सेवा केंद्र बंद कर घर चले गये थे। रात्रि में किसी समय चोरों ने दीवार काटकर चोरी कर ली। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।