
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे कक्षा 9 से 12वीं तक के 24 बच्चों के लिए लैपटॉप वितरण कार्यक्रम मूक बधिर विद्यालय जयनारायण वर्मा रोड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, विशिष्ट अतिथि विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल चन्द्र द्वारा सभी 24 बच्चों को एक-एक लैपटॉप प्रदान किया गया। लैपटॉप पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि कोई भी बच्चा अपने को अकेला न समझे।
उत्तर प्रदेश सरकार दु:ख की घड़ी में सभी बच्चों के साथ है। लैपटॉप का सदुपयोग करें और अपनी शिक्षा निरन्तर जारी रखें। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) से जनपद में कुल 152 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। जिनमें से 30 बच्चों को पहले लैपटॉप दिया जा चुका है। नवीन पात्र 24 बच्चों को आज लैपटॉप प्रदान किया गया है।