उखरा पीडि़तों ने लेखपालों को दौड़-दौड़ाकर पीटा, छीने अभिलेख

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम उखरा में जेसीबी चलवाकर जमींदोज किये गए 18 लोगों के मकानों के सबंध में राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व सीओ तथा एसडीएम की मौजूदगी में गांव वालों ने लेखपालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनके पास मौजूद अभिलेख छीन लिए।बताते चलें कि ग्राम उखरा में ग्राम पंचायत की भूमि पर 18 लोगों ने मकान बना लिए थे। राजस्व व पुलिस प्रशासन ने इन मकानों पर जेसीबी चलवा कर बीते दिन उन्हें जमींदोज कर दिया। सोमवार को मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह यादव अपने साथ एसडीएम कायमगंज रविन्द्र सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद अनिल कुमार लेखपालों के साथ गांव उखरा पहुंचे। उपरोक्त लोग ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान गांव वालों ने राजस्व टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने दो लेखपालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ग्रामीणों ने लेखपालों के अभिलेख छीनकर सरकारी पत्रावलियों को गायब कर दिया।

लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजीत दुबे ने बताया दोनों लेखपालों के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की है। सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। पत्रावलियों को ग्रामीण छीन ले गए है। सरकारी पत्रावली गायब हो गई हैं। लेखपाल साथी की पिटाई की सूचना पर दर्जनों लेखपाल थाना नबाबगंज पहुंचे। सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, एसडीएम कायमगंज के सामने ग्रामीणों ने दोनों लेखपालों की जमकर पिटाई की। लेखपालों की तहरीर पर हमला करने वाले लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

लेखपालों ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए घेरा थाना, दी तहरीर

नवाबगंज। साथियों की पिटाई से आक्रोशित लेखपाल संघ नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा में बीते दिनों लगभग दो दर्जन आवास जो ग्राम सभा की भूमि पर बने थे उन्हें ध्वस्त कर दिया गया था। सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, नरेंद्र सिंह यादव व सचिन यादव के साथ ही जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य आदि ग्रामीणों के बीच पंहुचे। उसी दौरान सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नवाबगंज बलराज भाटी आदि ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे की अचानक ग्रामीण मौके पर मौजूद लेखपालों को खेतों में दौड़ा-दौडक़र पीटा। जिससे लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह व सौरभ पाण्डेय के ऊपर ग्रामीण हमलावर हो गये। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजीत द्विवेदी नें बताया की उनके साथियों के साथ जमकर मारपीट की गयी। उनके अभिलेख लूट लिए गये। उनको चोटें भी आयीं हैं। जब तक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, लेखपाल संघ थाने में ही डटा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *