विशेष लोक अदालत: प्रीलिटिगेशन के 212 मामले निस्तारित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रीलिटिगेशन स्तर पर दो दिवसीय विशेष लोक अदालत में 17 मार्च को 183 मामलों में से 125 का निस्तारण कर दिया गया और 2,13,56,970/- रुपये की वसूली की गयी। वहीं 18 मार्च को 167 मामले चिंहित किये गये। जिसमें से 87 का निस्तारण कर दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव नरेन्द्र प्रकाश ने बताया कि 17 मार्च को ग्रामीण बैंक के 75 , बैंक ऑफ इंडिया के 24, पंजाब नेशनल बैंक के तीन, आईडीबीआई बैंक के 20, एसबीआई के तीन कुल 125 मामले निस्तारित किये गये। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को 87 मामले निस्तारित हुए, जबकि 167 मामले चिंहित किये गये थे और 17 मार्च को 183 मामले चिंहित किये गये थे। विशेष लोक अदालत में नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह चतुर्थ विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट लीड बैंक प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद व अन्य शाखाओं के प्रबंधक व अधिकारी मौजूद रहे। दोनों दिनों में कुल 212 मामले निस्तारित किये गये। सचिव ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाता है। विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिये होने वाली लोक अदालतें न्यायिक कार्यों को सुगम करने में सहायक साबित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *