विवाहिता के उत्पीडऩ के मामले में ससुर सहित चार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पति की मौत के बाद विवाहिता को ससुरालियों द्वारा परेशान कर घर से निकाल देने और उसका स्त्रीधन छीन लेने के मामले में पुलिस ने ससुर सहित चार ससुरालीजनों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।दी गई तहरीर में पीडि़ता नेहा पत्नी स्व0 संदीप कुमार पाल पुत्री जगवीर सिंह निवासी खारबंदी कुइयां बूट ने दर्शाया कि उसका विवाह २०२१ में संदीप कुमार सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी नेकपुर कला के साथ हुआ था। जिसमें क्षमतानुसार दान दहेज दिया गया था। लगभग २२ लाख रुपये का खर्चा हुआ था। बीमारी के चलते संदीप कुमार सिंह की मृत्यु हो गई। इसके पश्चात मृत्युउपरान्त मिलने वाली नौकरी, बीमा इत्यादि सभी धन ससुरालियों ने हड़प कर लिया और उत्पीडऩ करने लगे। इस बात की शिकायत पीडि़ता ने महिला आयोग में की। पीडि़ता ने यह भी दर्शाया कि उसके पति एक कम्पनी में प्रोजेक्ट डीलर के पद पर तैनात थे, करीब डेढ़ लाख रुपये वेतन मिलता था। ५ जुलाई को ब्लड कैंसर के चलते उनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद ससुरालियों का रवैया बदल गया। २५ जुलाई २०२२ को ससुरालियों ने उसे घर से निकालने का प्रयास किया न निकलने पर पिटाई की। पीडि़ता का चचेरा भाई २ सितम्बर को उसे बीमारी की हालत में मायके ले गया। इस दौरान सारी संपत्ति के नामनी बनकर धोखाधड़ी की और पैसे निकाल लिये। महिला आयोग की भी बात ससुराली मानने को तैयार नहीं है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने जेठ कुलदीप, जिठानी अंजली पाल, ससुर कुंवर सिंह व सास के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *