फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर हुए विवाद में दंपति सहित चार लोगों के विरुद्ध न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम चौसपुर रूनी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका दायर की। जिसमें बताया कि 3 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजे छोटे स्पीकर से भजन गीत सुन रहा था, तभी मेरा सगा भतीजा राजकुमार आया और गलियां देने लगा और कहा कि साले भजन सुन रहा है। हमारे समाज के लोग भजन नहीं सुनते है। जब इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगा। उसनेडायल 112 पुलिस को बुलाया। पुलिस समझा बुझकार चली गयी और उसके बाद राजकुमार, पवन, उसकी मां व पत्नी ने एक रॉय होकर मेरे घर में लाठी-डंडे लेकर घुस आए। मेरा स्पीकर तोड़ दिया। सभी लोगों ने मारापीटा। यह सब देख पत्नी व पुत्रवधू बचाने आई, तो पवन ने छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। जब मेरा पुत्र आ गया, तो उक्त सभी लोग धमकी देकर भाग गए। जब रिपॉर्ट लिखाने के लिए थाना कमालगंज गया, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस अधीक्षक को रजिस्डर्ड डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजा। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की। न्यायाधीश ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।