*मकान पर कब्जा कराने के प्रयास का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर की घोड़ा नखास चौकी प्रभारी, सिपाही समेत पांच लोगों के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है। इसमें पीड़ित ने दरोगा पर मारपीट, गाली गलौज व उसके मकान पर छोटे भाई का कब्जा करवाने के प्रयास का आरोप लगाया है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला जटवारा कदीम निवासी विनय कुमार शुक्ला ने बूरावाली गली निवासी छोटे भाई कृष्ण कुमार शुक्ला, उसकी पत्नी दीप्ति शर्मा, मोहल्ला बागकूचा निवासी अमन मिश्रा, घोड़ा नखास चौकी प्रभारी विद्यासागर तिवारी व सिपाही सुनील कुमार के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इसमें कहा कि उसने शादी से पहले मोहल्ला जटवारा कदीम में 30 नवंबर 1998 में एक प्लाट का बैनामा कराया था। उस समय उसकी शादी नहीं हुई थी। इस कारण बैनामा मां कुसुमलता के नाम करवा दिया था। मां ने जीवन काल में उस मकान की बसीयत उसके नाम कर दी थी, ताकि मां के न रहने पर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो। उस प्लाट पर मकान का निर्माण भी करा लिया। 1 जून 2020 को मां की मौत हो गई। इससे वह मोहल्ला जटवारा कदीम वाले मकान में जाकर रहने लगा। इससे छोटा भाई कृष्ण कुमार उससे रंजिश मानने लगा। छोटा भाई जटवारा कदीम वाले मकान पर कब्जा करना चाहता है। इस कारण सिविल कोर्ट में मकान पर कब्जा करने से रोके जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गयाथा। जो अभी विचाराधीन है। 23 फरवरी 2023 को सुबह दस बजे वह कचहरी जाने के लिए घर से निकला, तभी छोटा भाई, अन्य लोगों के साथ दरोगा व सिपाही को लेकर आ गए। वह मकान पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर सभी ने उसके साथ मारपीट की। दरोगा और सिपाही ने गाली गलौज किया। छोटे भाई पत्नी से कहा कि तहरीर लिखकर दो, तो विनय कुमार को जेल में बंद कर देंगे। इसे बाद मकान पर कब्जा कर लेना। दरोगा और सिपाही ने भी उसके साथ मारपीट कर मुकदमें फंसाने की धमकी दी। आसपास के लोगों भीड़ लग जाने से आरोपी धमकी देकर वहां से चले गए।