फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने बार एसोसिएसन फतेहगढ़ के संस्थापक विधि मनीषी बाबू गेंदन लाल कटियार अध्यक्ष एवं मुंशी बाबूराम सचिव की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही सभागार का भी लोकार्पण किया।
फतेहगढ़ पहुंचे न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने जिला जज के कार्यालय में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके बाद वह बार एसोसिएशन में पंहुचे जहाँ उन्होंने प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही नवनिर्मित बैरिस्टर ब्रजनन्दन लाल सभागार व पुस्तकालय का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता स्वामी दयाल कटियार ने की। न्यायमूर्ति ने जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान बार काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जबाहर सिंह गंगवार, महासचिव नरेश सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह राणा, अनवर जमाल, गौतम सिंह वर्मा, पियूष दुबे, बृजेश कुमार, पुष्पेन्द्र यादवए, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, मिथिलेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। बताते चलें कि न्यायमूर्ति के कार्यक्रम को लेकर कचहरी परिसर में वाहनों की इंट्री पूरी तरह से बंद रही। सभी ने अपने वाहन कचहरी गेट के बाहर ही खड़े किये। इसके अलावा विशेष साफ-सफाई की गयी थी तथा चूना आदि डलवाया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से काफी समय में पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस बल हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाये रहा। इसके बाद भोज का आयोजन किया गया।