फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दहेज हत्या के मामले में न्यायाधीश ने आरोपी पति को दोषी करार देते हुए न्यायिक अभिरक्षा लेकर जेल भेज दिया। वहीं सास को दोषमुक्त करार दिया। सुनवाई के लिए 24 अगस्त की तिथि नियत की गई है।
विगत वर्ष 7 जुलाई 1995 को रविचरन पुत्र रामकिशोर निवासी पाली जनपद हरदोई ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया था कि चार वर्ष पूर्व मैं अपनी पुत्री नीलम का विवाह रीतेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र भोलानाथ निवासी मोहल्ला हरभगत कोतवाली फर्रुखाबाद के साथ किया था। 7 जुलाई 1995 को पड़ोसी बृजेश कुमार द्वारा पता चला कि पुत्री नीलम को उसके ससुरालियों ने जहर देकर मार डाला है। हम लोग फर्रुखाबाद पहुंचे तो देखा कमरे में मेरी पुत्री मरी पड़ी थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसका उत्पीडऩ करते थे। एक वर्ष मैंने रंगीन टीवी के लिए दस हजार रुपये दिये थे। कुछ दिन बाद आरोपी पति मेरी पुत्री को घर छोड़ गया। जब मैं अपनी पुत्री को ससुराल छोडऩे गया तो रीतेश के पिता व रीतेश भाई मनोज ने एक बाइक की मांग की। मैंने असमर्थता जतायी। दो हफ्ते के करीब भोलानाथ, पुत्री का पति रीतेश, मनोज, सास ने मिलकर मेरी पुत्री को मार डाला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। विवेचक ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। मुकदमा विचारण के दौरान ससुर भोलानाथ व मनोज की मौत हो गई। बचाव पक्ष व जिला शासकीय अधिवक्ता की कुशल पैरवी के आधार पर न्यायाधीश ने आरोपी पति को दोषी करार देते हुए न्यायिक अभिरक्षा लेकर जेल भेज दिया। वहीं सास आनन्द कुमारी को दोषमुक्त कर दिया। सजा के बिन्दु पर 24 अगस्त की तिथि नियत की गई है।