फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर कर देने के मामले में रालोद नेता राजीव रंजन सहित 8 लोगों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर की गई।
थाना नवाबगंज के ग्राम गढिय़ा बबुरारा निवासी रनवीर सिंह पुत्र लालमन ने न्यायालय में दायर की याचिका में दर्शाया कि मोहम्मदाबाद रोड चांदपुर स्थित एसकेएम इंटर कालेज में चौकीदार का कार्य करता है। 28 जुलाई को राजीव रंजन पुत्र ब्रह्मानंद व उसका पुत्र दिव्यांशु, पत्नी मंजू रंजन निवासी कस्बा नवाबगंज तथा उसका सरकारी गनर पुलिसकर्मी व राजेन्द्र जाटव पुत्र नेकराम, सुलोचना जाटव, नितेश, नीरज निवासीगण चिक वाली गली व 20-25 लोग कालेज के अंदर घुस आये और लात-घूसों से मारपीट करने लगे और धमकी दी कि कालेज छोड़ कर भाग जा नहीं तो तुझे व तेरे मालिक व मालकिन को राजेन्द्र जाटव से फर्जी मुकदमा लिखवा दूंगा। थाने में तहरीर दी, लेकिन मेरा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। ३ अगस्त को सब्जी लेकर कालेज जा रहा था। उक्त सभी लोगों ने रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते मारपीट शुरु कर दी और जान से मारने की नियत से नाजायज असलाहों से फायर कर दिया। जो छाती व शरीर पर लगे और मैं जमीन पर गिर गया। आरोपीगण भाग गये। राहगीरों ने उपचार के लिए लोहिया में भर्ती कराया। पीडि़त ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।