फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालीजनों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर पीडि़ता ने न्यायालय में याचिका दायर की।ज्योति पुत्री झब्बू निवासी गढ़ी कोहना कोतवाली फर्रुखाबाद ने दर्शाया कि उसका विवाह राहुल पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला अमीन खां थाना मऊदरवाजा के साथ 18 फरवरी 2017 को हुआ था। पिता ने अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन उसके बावजूद ससुराली जन संतुष्ट नहीं हुए, अतिरिक्त दहेज में 1 लाख की नकदी व सोने की चैन की मांग करने लगे। पूरी ना होने पर 31 जुलाई 2023 को रात्रि 9:00 बजे पति राहुल, सास राजो ने एकराय होकर मेरे ऊपर कमरे में बंद करके गर्म पानी डाल दिया और बाल पकडक़र जमीन पर पटक दिया तथा लात-घूसों से मारापीटा। जिससे मैं अचेत हो गई और निकाल कर घर से बाहर सडक़ पर फेंक दिया। इस दौरान मेरी दोनों पुत्रियों को छीन लिया। होश आने पर रेलवे रोड चौकी पहुंची। जहां पूरी रात चौकी में ही सुबह पुलिस वालों ने फोन करके पिता को बुलाया और प्रार्थना लेकर थाना मऊदरवाजा गई, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। 3 अगस्त को एसपी को भी प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।