फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्राधिकारी, फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सहित तीन लोगों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर की गई। जिसकी सुनवाई के पश्चात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से आख्या मांगी गई है। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन मड़ैया निवासी सुधीर कुमार दिवाकर पुत्र लालाराम ने न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें दर्शाया कि पुलिस अधीक्षक व कोतवाली फतेहगढ़ को अनुसूचित जाति के विरुद्ध नाबालिक के बच्चे को पकड़ लेने की घटना षड्यंत्रपूर्वक बनाकर रिपोर्ट दर्ज करने के प्रयास करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिए थे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। प्रार्थी ने जन सूचना अधिकार के तहत जानकारी चांही। संबंधित अधिकारी द्वारा भ्रामक व गलत सूचना दी गई। मांगी सूचना से कोई मेल नहीं है। क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह व फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह व थाने के उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने गलत सूचना दी। इसके बाद भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र कार्रवाई के लिए भेजा गया, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। अदालत ने याचिका की सुनवाई के पश्चात पुलिस अधीक्षक से इस पर आख्या मांगते हुए सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तिथि नियत की है।