फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोगों के खिलाफ पीडि़ता ने न्यायालय में याचिका दायर की है।
थाना कमालगंज के ग्राम बलीपुर निवासी पूजा पुत्री नन्हे सिंह ने न्यायालय में दायर की याचिका में दर्शाया कि कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र हाथीखाना मछरियाई गली निवासी रहमत उर्फ जहीर मोहम्मद ने अपने घर बुलाकर नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपया ले लिया था। जबकि मेरी नौकरी भी नहीं लगी आरोपी ने मेरा रुपया ठग लिया है। जिसके साक्षी पूर्व प्रधान ओमप्रकाश पुत्र उजागर व अखिलेश पुत्र नन्हे निवासी बलीपुर है। मैंने पुलिस अधीक्षक इत्यादी को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रजिस्टर्ड डाक द्वारा पोस्ट किये। आरोपी को गिरफ्तार कर मेरा दो लाख रुपया वसूल लिया गया और मेरे प्रपत्र जब्त अपहरत कर लिये। अभी तक मेरी प्रथम रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई। अभियुक्तों ने पुलिस एक्ट एवं पुलिस रेगूलेशन एक्ट के अन्तर्गत अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया है। मेरी उपेक्षा की गई है। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाल फतेहगढ़, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर, थाना प्रभारी कमालगंज, महिला इंस्पेक्टर पुलिस लाइन के अलावा रहमत उर्फ जहीर के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की है।