82 की हो चुकी है कार्यवाही, 83 की कार्यवाही करने गयी पुलिस को लगा मिला ताला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लूटपाट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया था। उसके बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुई। 11 नवम्बर को न्यायालय ने 82 की कार्यवाही की थी। 83 की कार्यवाही के दौरान घर पर ताला लगा होने के कारण 83 की कार्यवाही नहीं हो सकी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
चंदन कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी सलेमपुर दूंदेमई नगला नट कायमगंज के खिलाफ न्यायालय लूटपाट के मामले में वारंट जारी किया था। उसके बाद भी वह न्यायालय की कार्यवाही से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। 11 नवम्बर को न्यायालय ने 82 की कार्यवाही की थी। 83 की कार्यवाही के दौरान घर पर ताला लगा होने के कारण 83 की कार्यवाही नहीं हो सकी। थाना मऊदरवाजा के शिवकुमार ने आरोपी के विरुद्ध धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।