*पीडि़ता ने न्यायालय में दायर किया वाद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जालसाजी करके दंपत्ति के हिस्से की जमीन अपने नाम करा लेने के मामले में कृपांती पत्नी राजेश निवासी कोतवाली ने शांतीदेवी, मालतीदेवी पुत्री संतराम, संगीता पत्नी सतेन्द्र, रामनारायन पुत्र नेकसे, जेई शिव कुमार कुल 5 व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर किया है।
दायर वाद में कृपांती ने कहा कि उसके पति के नाम गांव में पैतृक जमीन है। उसका दूसरा विवाह राजेश पुत्र संतराम निवासी बरेली के साथ हुआ। पहले वाले पति से तीन संताने है। विवाह के समय ससुरालवालों ने अनुबंध किया था कि बच्चों व पीडि़ता का भरण पोषण वे करेंगे और चल-अचल सम्पत्ति में उनकी हिस्सेदारी होगी। इस दौरान जेई शिवकुमार व पीडि़ता की ननद मालती देवी के बीच अवैध सम्बन्ध हो गये। इन लोगों ने कूटरचित साजिश के तहत बड़ी ननद शांतीदेवी से उसके हिस्से की जमीन लिखवा ली और पीडि़ता के पति राजेश को कुछ खिला दिया। जिससे उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई। जिसका इलाज चल रहा है। कालांतर में आरोपियों ने पीडि़ता व उसके पति तथा बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूरन पीडि़ता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है