जनपद इकाई द्वारा मनाया गया अधिवक्ता परिषद का 32वां स्थापना दिवस

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अधिवक्ता परिषद काशी जनपद इकाई के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 32वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में आयोजित सम्पन्न हुआ। शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर व वंदेमातरम से किया। मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि अधिवक्ता परिषद समाज के अन्तिम व्यक्ति के लिए लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद की स्थापना 23 जुलाई 1992 को दंत्तोपन्त ठेंगड़ी द्वारा की गई थी। जिसका उद्देश्य अधिवक्ताओं को एक मंच प्रदान करना था। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भानु प्रकाश मिश्र ने कहा कि परिषद न्याय: मम् धर्म: के आधार पर संगठन का कार्य करती है और राष्ट्रवादी अधिवक्ताओं के समूह का निर्माण करती है। न्याय सभी के लिए सुलभ और सुगम हो, समाज में सनातन सांस्कृतिक मूल्यों की सुरक्षा हो यही अधिवक्ता परिषद का उद्देश्य है। मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीकिशोर मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता परिषद अधिवक्ताओं के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देने, न्यायपालिका में सुधार के लिए कार्य करने, सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अधिवक्ताओं की राय को प्रस्तुत करने का कार्य करता है। विशिष्ट अतिथि राजीव सिंह राठौर ने कहा कि न्याय की जो गरिमा है इसके पीछे शुचिता, पवित्रता, प्रामाणिकता है, वह प्रतिष्ठित होती रहे और इसके लिए अधिवक्ता परिषद अपने स्थापना काल से प्रयत्नशील है। संचालन जिला महामंत्री हरि प्रकाश मिश्र ने किया। इकाई अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्र गान के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा, अजय कुमार दुबे, संजीव अग्निहोत्री, गौरव मिश्र, अरुण मिश्र, शिव ओम् पांडेय, सुबोध मिश्र, उमा मिश्रा, नन्दकिशोर दीक्षित, दिगम्बर नाथ, ओमवीर सिंह राठौर, अखिल कुमार पाठक, सूरज प्रताप सिंह, हिमांशु कुशवाहा, मो0 शाहनवाज, कुलदीप दीक्षित, सचिन कुमार, रंजीत सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *