देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का राष्ट्रीय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खास पहचान है. इसे देखते हुए IGI एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहते हैं. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे पुलिस का तो सिरदर्द बढ़ता ही है आमलोगों को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. अब दिल्ली पुलिस ने खास अभियान चलाते हुए दलालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने बड़ी तादाद में गिरफ्तारी कर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अधिकारियों ने बताया है कि हवाई अड्डे के बाहर यात्रियों को ठगने में शामिल 540 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल की तुलना में ये संख्या बहुत ज्यादा है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जो आंकड़े प्रोवाइड करवाए हैं, उसके मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल गिरफ्तारियों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा है। अगर बीते साल की बात करें तो इस मामले में 264 गिरफ्तारियां की गई थीं।इस मामले में पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘आरोपियों ने यात्रियों को अनधिकृत सेवाओं (जैसे टैक्सी, आवास या शॉपिंग) का उपयोग करने के लिए मजबूर या गुमराह किया। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल हवाई अड्डे और देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं।’ उषा ने बताया कि पुलिस ने इन अपराधों में इस्तेमाल किए गए 254 वाहनों को जब्त किया है, जबकि 2023 में यह संख्या 96 थी। दलाली के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में से 373 लोग दिल्ली से हैं, जबकि अन्य लोग यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और सिक्किम से हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ये लोग अनजान यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे।
आरोपियों पर संगीन आरोप
DCP (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि आरोपियों ने यात्रियों को अनऑथराइज्ड सर्विसेज (जैसे टैक्सी, आवास या शॉपिंग) का उपयोग करने के लिए मजबूर या गुमराह किया. इस प्रकार की गतिविधियां न केवल एयरपोर्ट और देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने इन अपराधों में इस्तेमाल किए गए 254 वाहनों को जब्त किया है, जबकि 2023 में यह संख्या 96 थी.
दिल्ली के दलाल
रंगनानी ने बताया कि दलाली के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में से 373 दिल्ली से हैं, जबकि अन्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम से हैं. वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘ये आरोपी अकसर अनजान यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे, खास तौर पर रात के समय टैक्सी चालक बनकर उन्हें सस्ती सेवाएं देने का झूठा वादा करते थे. इन भ्रामक तरीकों से यात्रियों को उत्पीड़न, वित्तीय शोषण और सुरक्षा जोखिम का सामना करना पड़ता है.