अमरोहाः शनिवार देर शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं हैं.. शनिवार देर शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं. मालगाड़ी के डिरेल होते ही हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई.
VIDEO | A good train derailed in Uttar Pradesh's Amroha earlier today. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/fy0NVqCKS9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2024
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अमरोहा स्टेशन के अधिकारी पहुंच गए हैं. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है. दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी. तभी अमरोहा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर आगे कल्याणपुरा रेलवे फाटक के नजदीक हाथरसी ओवर ब्रिज के नीचे मालगाड़ी के अचानक धमाके के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे मालगाड़ी के डिब्बे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गए. कोच के पहिए समेत अन्य पार्ट इधर-उधर बिखर गए. गनीमत रही हादसे के समय बगल से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो जाता. वहीं, सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिले के आला अधिकारी पहुंच गए और हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है.