- प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के दस जनपदों ने किया प्रतिभाग
- पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट खेल भावना से खेलने के लिए किया प्रोत्साहित
समृद्धि न्यूज़ सिद्धार्थनगर। रविवार को पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन्स परिसर में 72वीं अंर्तजनपदीय गोरखपुर जोन हॉकी प्रतियोगिता-2024 का शुभारम्भ किया गया।इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के कुल दस जनपदों ने भाग लिया जिसमें गोण्डा,महराजगंज,गोरखपुर, देवरिया,बहराइच,बलरामपुर, श्रावस्ती,संतकबीरनगर, कुशीनगर व सिद्धार्थनगर शामिल थे।प्रतियोगिता की शुभारंभ से पूर्व पुलिस अधीक्षक सुश्री सिंह ने प्रतिभाग कर रहे विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों से मुलाकात करके उनका परिचय प्राप्त किया तथा उत्कृष्ट खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन,बांसी, शोहरतगढ़,कार्यालय,प्रतिसार निरीक्षक,प्रतिभाग करने वाले जिलों के पीटीआई,आईटीआई तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।रविवार को पुरुष व महिला वर्ग के पहले मैच में पुरुष वर्ग में जनपद बहराइच के कप्तान हरिलाल सिंह व देवरिया के कप्तान अमित कुमार चौबे रहे जिनके बीच मैच खेला गया।इसमें निर्धारित समय तक स्कोर एक-एक से बराबर रहा जिसमें पेनल्टी शूटआउट में जनपद देवरिया की टीम एक-शून्य से विजेता रही। जनपद देवरिया से आरक्षी अवनीश यादव व देवेंद्र मोहन यति ने एक-एक गोल व जनपद बहराइच से अमरीश यादव ने एक गोल किया।वहीं दूसरे मैच में महिला वर्ग में जनपद गोरखपुर की कप्तान दीक्षिका सिंह व कुशीनगर की कप्तान खुशुबु सिंह रही जिनके बीच मैच खेला गया।इसमें कुशीनगर पेनल्टी शूटआउट में दो-एक से विजेता रही।जनपद कुशीनगर से महिला आरक्षी क्षमा सिंह व पूनम ने एक-एक गोल तथा गोरखपुर से महिला आरक्षी रितु मिश्रा ने एक गोल किया।इसी क्रम में तीसरे मैच में पुरुष वर्ग में जनपद कुशीनगर के कप्तान सुमित सिंह व संतकबीरनगर के कप्तान अजय कुमार सिंह रहे,जिनके बीच मैच खेला गया।इसमें जनपद कुशीनगर चार-शून्य से विजेता रहा।कुशीनगर से मुख्य आरक्षी कन्हैयालाल गौड़ ने तीन गोल किए जबकि आरक्षी सुजीत पटेल द्वारा एक गोल किया गया।चौथे मैच में पुरुष वर्ग में जनपद गोंडा के कप्तान आयुष यादव व महाराजगंज के कप्तान विजेन्द्र भारती रहें,जिनके बीच खेला गया।इसमें जनपद गोंडा ने पेनल्टी शूटआउट में तीन-एक से विजेता रहा।जनपद गोंडा से आरक्षी आयुष यादव,रजत गुप्ता व मोनू कुमार ने एक-एक गोल किया तथा जनपद महाराजगंज से आरक्षी शेषनाथ कुशवाहा ने एक गोल किया जबकि पांचवें मैच में पुरुष वर्ग में जनपद बलरामपुर के कप्तान अभिनन्दन यादव व गोरखपुर के कप्तान रामनिवास यादव रहें,जिनके बीच खेला गया।इसमें जनपद गोरखपुर एक-शून्य से विजेता रहा।गोरखपुर की तरफ से आरक्षी ज्ञानेंद्र यादव ने एक गोल किया।इसी तरह छठवें मैच में महिला वर्ग में जनपद देवरिया की कप्तान जयारंजन यादव व जनपद बहराइच की कप्तान संगीता राय रही,जिनके बीच खेला गया।इसमें जनपद देवरिया दो-शून्य से विजेता रही।जनपद देवरिया से महिला आरक्षी कविता चतुर्वेदी व प्रिया यादव ने एक-एक गोल किया।पहले सेमीफाइनल मैच में महिला वर्ग में जनपद कुशीनगर की कप्तान खुशुबु सिंह व जनपद गोंडा की कप्तान नेहा सिंह रही,जिनके बीच खेला गया।इसमें जनपद गोंडा ने एक-शून्य से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।जनपद गोंडा से महिला आरक्षी वर्षा सिंह ने एक गोल किया।