शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सुरक्षित बचे बारातियों ने राहत की सांस ली और चालक को धन्यवाद दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को शमशाबाद के बलीपुर भगवंत निवासी राजकुमार पुत्र रघुनाथ सिकंदरपुर महमूद से कमालगंज बारातियों को लेकर गया था। वापस आते समय शमशाबाद गल्ला मंडी के निकट सिकंदरपुर रोड पर बरसात का पानी भरा था। जिससे चालक को सडक़ का पता नहीं चला और बस कच्चे फुटपाथ पर उतर गयी। बस तिरछी होने से बारातियों में अफरा-तफरी मच गयी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया और बारातियों से धीरे-धीरे उतरने को कहा। रात ९.३० बजे बारातियों जैसे तैसे अपने-अपने घर सिकंदरपुर महमूद पहुंचे। वहीं बस को निकालने के लिए दो क्रेनों को मंगाया गया। तब कहीं जाकर बस को निकाला जा सका। वहीं चालक का कहना था कि सडक़ पर पानी भर होने से उसे सडक़ का पता ही नहीं चला और बस कच्चे में उतरकर धस गयी। बारातियों ने अपने-अपने घर पहुंचकर राहत की सांस ली और सुरक्षित बचने पर चालक को धन्यवाद दिया।