लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी, 40 यात्री घायल

जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ. जिसके कारण बस खाई में जा गिरी. बस हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं

कन्नौज में रविवार की सुबह यात्रियों से भरी डबल डेकर लग्जरी बस एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। यह भयानक हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए हैं, इनमें से 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची। हादसे में घायल सभीको सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया गया है, जिसमें 14 लोगों की हालात गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, डबल डेकर लग्जरी बस जौनपुर से दिल्ली जा रही थी। इस बीच सुबह 4 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के सौरिख थाना के किलोमीटर संख्या 159 माइल्स के पास बस ने अपना बैलेंस खो दिया और एक्सप्रेस-वे के नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार थे। हादसे में बचे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम बचाव दल के साथ घटनास्थल पर गई। यहां पुलिस ने सबसे पहले घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि हादसे में कुल 25 लोग घायल हुए, इनमें से 14 की हालत काफी गंभीर है। उनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। छिबरामऊ सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने बताया कि घायल लोगों की पहचान जंग बहादुर (52), लकी बिंद (18), इशिका (8), सत्यम (33), आराधना (26), फरहान (25), काजल तिवारी (26), राहुल तिवारी (29), राघव तिवारी (9 महीना), इला द्विवेदी (24), विकास मौर्य (24), पूर्णिमा मौर्य (26), शिवम (24) और अनीता सिंह (23) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *