सीमा विवाद को लेकर टीम गठित कर जल्द पैमाइश करवाकर कारवाई करने के निर्देश
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। चकबंदी कार्यों में प्रगति एवं कृषकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायत गुडेरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला अधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, एसडीएम यदुवंश वर्मा, सीओ चकबंदी उमाशंकर ने पहुंचकर समस्याओं को सुना। जिसमें नेत्रहीन बलराम पुत्र फतेह सिंह ने बताया कि उनकी लेखपाल के द्वारा गलत पैमाइश कर खेत कम नापा गया। कुमारपाल पुत्र राजाराम ने बताया कि 16 डिसमिल से अधिक खेत उनका कम है। विधवा उषा देवी ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा गलत पैमाइश कर खेत नदी में नाप दिया गया। उसको सहारा देने वाला कोई नहीं है। वही मीटिंग के दौरान सीमा विवाद पर अधिक शिकायतें आईं। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने तत्काल टीम गठित कर सीमा की पैमाइश करवाने के निर्देश दिए। कहा जल्द ही विवादों का निस्तारण कराया जाएगा। कहां कि जिन व्यक्तियों की विरासत नहीं बनीं है। वह तुरंत बनवा लें। लेखपाल को गांव में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं अपर जिला अधिकारी ने मीटिंग के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोरोना काल में मृत्यु, सामान्य मृत्यु व एक्सीडेंट मे मौत हुई है। उनके बच्चों को पढऩे के लिए अनुदान देती जो ग्रामीण इस योजना में लाभ में आ रहे हैं। वह तुरंत आवेदन करें लाभ दिलाया जाएगा।