कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बार एसोसिएशन कायमगंज सिविल कोर्ट कंपाउंड के अध्यक्ष राघव चन्द्र शुक्ला ने अपने पदाधिकारियों के साथ न्यायालय के गेट पर कंपिल थानाध्यक्ष आर0के0 सिंह का पुतला फूंका। पुतला छीनने पर अधिवक्ताओं ने पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध किया। इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं में गाली-गलौज हो गया। प्रभारी निरीक्षक कायमगंज ने अधिवक्ताओं को गाली-गलौज कर धमकी दी कि यदि पुलिस की किसी भी कार्यवाही का विरोध करोंगे तो तुम लोगों को मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। जिस पर अधिवक्ताओं ने एसडीएम संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दर्शाया कि 18 जनवरी को कंपिल थानाध्यक्ष आरके सिंह द्वारा अधिवक्ता बिलाल को गलत तरीके से एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया। 19 जनवरी को अधिवक्ता राम चरण सिंह का न्यायालय आते समय प्रभारी निरीक्षक द्वारा अधिवक्ता रामचरण के विरोधी पक्ष के साथ मिलकर अवैध रूप से गिरफ्तार कर उसके साथ मारपीट करके 151 अंतर्गत चालान कर दिया, जबकि उक्त अधिवक्ता ड्रेस में थे। अधिवक्ता शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते हुए प्रभारी निरीक्षक कंपिल का पुतला फूंक रहे थे। उसी समय प्रभारी निरीक्षक कायमगंज पुलिस बल के साथ न्यायालय गेट पर आ गए और अधिवक्ताओं के साथ गाली-गलौज कर पुतला छीनने की कोशिश करने लगे। अधिवक्ताओं ने जब पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया तो प्रभारी निरीक्षक ने अधिवक्ताओं को गाली-गलौज कर धक्का मुक्की कर मारपीट कर दी। थानाध्यक्ष कंपिल तथा प्रभारी निरीक्षक कायमगंज के विरोध में समस्त अधिवक्तागणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक थानाध्यक्ष कम्पिल व कायमगंज प्रभारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब सभी अधिवक्ता कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बार एसो0 सिविल कोर्ट कंपाउंड कायमगंज के उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव सफीक खां, उप सचिव बिलाल, कोषाध्यक्ष सर्वेश चंद्र यादव, अनूप कुमार, अतेंद्र सिंह वर्मा, रणवीर कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, परम मिश्रा, राम गोपाल पाठक सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने बताया कि अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा की गयी धक्का मुक्की के प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।