दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर कार्यवाही की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार व महासचिव नरेश सिंह यादव ने गाजियाबाद की घटना को लेकर अपने अधिवक्ता साथियों के साथ मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि २९ अक्टूबर को गाजियाबाद के न्यायालय परिसर में पुलिस बल ने घुसकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ लाठीचार्ज कर मारपीट की। कई अधिवक्ताओं के गंभीर चोंटे आयी है। जिला प्रशासन गाजियाबाद के अनुचित एवं अवधिक अपराधिक कृत्य की घोर निंदा की जाती है। जिला जज गाजियाबाद के विवेक शून्य निर्णय एवं न्यायालय कोर्ट रुम में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस बल से लाठीचार्ज कराना अत्यंत दुखद है। संज्ञान में लिया गया कि जिला जज गाजियाबाद के विरुद्ध अवमानना की शिकायत पूर्ण से लंबित है। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ घटित घटना संज्ञान में लेकर दोषी पुलिस कर्मियों एवं न्यायिक अधिकारियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गई है। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को अविलंब लागू किया जाये। न्यायालय में हो रही घटनायें भविष्य के लिए न्यायिक कार्य प्रभावित होने की पूर्ण संभावना है। न्याय नहीं मिला तो अधिवक्ता आंदोलित होने पर विवश होगें। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि जिला जज गाजियाबाद को निलंबित कर हटाया जाये। लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो। घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये। अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस किया जाये। अधिवक्ता हित में संरक्षण अधिनियम लागू किया जाये। जिले की रिडरेसल कमेटी में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व शामिल किया जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं अधिवक्ता संघ ने भी गाजियाबाद की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा और बर्बरता पूर्ण की गई लाठीचार्ज की निंदा की। साथ ही अधिवक्ता हित में अध्यक्ष किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। घटना को लेकर सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।