बंदी की मौत पर गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव

फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में दो दिन पहले जेल गए बंदी की मौत से गुस्साएं परिजन व समर्थकों ने देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जांच की मांग को लेकर हिमांयुपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस टीम ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित परिजन व समर्थक भड़क गए। पुलिस पर जमकर ईट पत्थर बरसाए। पथराव होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पांच से छह राउंड गोलियां भी चलीं। पुलिस टीम जान बचाने के लिए भाग खड़ी हुई। सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी आकाश (27) को थाना दक्षिण पुलिस ने चोरी की बाइक की कटाई के मामले में 17 जून को घर से हिरासत में लिया था। 19 जून को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था। शुक्रवार को आकाश की एकाएक मौत की खबर जेल प्रशासन से परिजन को मिली। परिजन सुबह से ही आक्रोश में थे। पोस्टमार्टम हाउस पर राजनीतिक दलों व भीम आर्मी के लोगों ने पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन को लेकर नाराजगी जताई थी। नारेबाजी व धरना दिया था।. पोस्टमार्टम के बाद जब आरोपी के शव को परिजनों को सौंपा तो उन्होंने चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. इसके साथ ही इकट्ठा हुई भीड़ ने आगजनी कर दी और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव कर दिया. पथराव होता देख पुलिस टीम उल्टे पांव जान बचाने को भाग खड़ी हुई। करीब 20 मिनट तक जमकर ईट पत्थर सड़क पर फेंके गए। इस दौरान सीओ सिटी हिमांशु गौरव व सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के बगल से भी कई पत्थर निकले। वह भी जान बचाने को भाग निकले। फायरिंग भी पांच से छह राउंड की गई। पथराव में पांच पुलिस कर्मी के भी घायल होने की खबर है। करीब 25 मिनट बाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एसएसपी सौरभ दीक्षित भी आ गए। पथराव कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई गईं। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *