जज से नाराज दरोगा रेल ट्रैक पर करने गया सुसाइड

अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा ट्रेन की पटरी पर बैठा है। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि वो दरोगा जज के दुर्व्यवहार इतना परेशान था कि आत्महत्या करने करने चला आया। अच्छी बात ये है कि ट्रैक पर उस वक्त कोई ट्रेन नहीं, और समय रहते कई लोग वहां पर पहुंच गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों ने नाराज दारोगा को समझा-बुझाकर शांत कराया।

दरोगा का नाम सचिन कुमार बताया जा रहा है, उन्होंने एक जज पर आरोप लगाया कि जज उनको बात बात पर परेशान करते हैं। उनके साथ अभद्रता करते हैं। अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी में सचिन कुमार उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। सचिन कुमार का कहना है कि बीते दिन वह 5 बाइक चोरों को लेकर रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में गया था। दारोगा ने कहा कि जिन चोरों को उन्होंने पकड़ा गया था, उनके पास से 7 बाइकें भी बरामद हुई थीं। जिसके बाद उसके द्वारा रिमांड के लिए सभी अभिलेख पेश करते हुए याचना की गई, लेकिन कोर्ट में उससे कहा गया कि तुम फर्जी अभियुक्तों को लेकर आए हो। सचिन कुमार ने कहा कि कोर्ट में इस तरह की बातों से परेशान होकर वह आत्महत्या करने के लिए रेल पटरी पर जा पहुंचा। जब इस बात का पता  स्थानीय थाने की पुलिस को लगा तो वे दौड़े-दौड़े रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने दारोगा सचिन कुमार को समझा-बुझाकर शांत किया और रेलवे ट्रैक से वापस लेकर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *