गंगा व रामगंगा सहित सात फोरलेन पुल बनाने की मिली स्वीकृति

जल्द जाम की झाम से निजात मिलने की संभावना, डीपीआर बनाने के लिए सर्वे शुरु
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इटावा-बरेली 730सी हाईवे पर जाम से निजात के लिए गंगा व रामगंगा तथा काली नदी सहित सात फोरलेन पुल बनाने की स्वीकृति मिल गई है। पुलोंं के निर्माण में लगभग २५० करोड़ रुपये का खर्चा आयेगा। डीपीआर बनाने के लिए सर्वे भी शुरू कर दिया गया।
इटावा-बरेली हाईवे का चौड़ीकरण कर 730सी फोरलेन हाईवे बन रहा है। नेकपुर चौरासी रेलवे ओवरब्रिज व तीन छोटे पुलों की चौड़ाई कम होने से जाम की स्थिति बन रहती है। जाम से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय से पुलों के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। पांचालघाट स्थित गंगा, रामगंगा, काली नदी, नेकपुर व तीन माइनरों सहित सभी सात फोरलेन पुल का निर्माण कराया जाएगा। डीपीआर तैयार करने के लिए दिल्ली की कंपनी टीएसपीएल को 67 लाख रुपये ठेका दिया गया है। सूत्रों की माने तो फरवरी 2025 तक डीपीआर तैयार करने के आदेश हैं। फोरलेन पुलों के निर्माण के लिए 10.752 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत करनी होगी। यह भूमि गांव मदनपुर, सींगनपुर, ढिलावल, बर्नाबुजुर्ग, भाऊपुर, नेकपुर, सोताबहादुरपुर, कटरी सोताबहादुरपुर, चाचूपुर जटपुरा, महमदपुर गढिय़ा व डबरी पुल निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाएगी। 1800 मीटर लंबाई के सात फोरलेन पुल निर्माण के लिए सर्वे कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *