फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की बैठक नगर के साहबगंज चौराहा निकट बीएसएनल टावर के पास एक हाल में संपन्न हुई। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का पत्रकारों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह व राष्ट्रीय सचिव सुनील श्रीवास्तव व जिला प्रभारी मनीष श्रीवास्तव व बैठक में उपस्थित पत्रकारों की सर्व सहमति से अरविन्द शुक्ला को फर्रुखाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मंचासीन रहें चंद्रप्रकाश दीक्षित, गौरव शर्मा, प्रमोद द्विवेदी ने संगठन को जिले में जल्द से जल्द मजबूत बनाने की बात कही। चंद्रप्रकाश दीक्षित ने कहा कि पत्रकारिता के दौरान आने वाली दिक्कतों से हमको डरना नहीं चाहिए, कवरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार को कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए हमारा संगठन पूरी तरह से पीडि़त पत्रकार की मदद के लिए तैयार खड़ा हैं। पत्रकार निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता करें। प्रमोद द्विवेदी ने सभी पत्रकारों की हौसला अफजाई करते हुए कहां कि सभी पत्रकार एक होकर संगठन से जुड़े और किसी भी पत्रकार के साथ आपस में भेदभाव न करें। पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता की मर्यादा में रहकर ही कार्य करना चाहिए। कुछ युवा पत्रकार अपनी मर्यादा से बाहर जाकर कार्य करते हैं। जिससे उनको दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और अधिकतर उन्ही पत्रकारों का उत्पीडऩ होता है। जिला प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने कहा की सभी पत्रकार निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता करें, किसी भी पत्रकार को डरने की जरूरत नहीं है, स्वतंत्र होकर अपनी पत्रकारिता करें, अगर कहीं पर भी किसी पत्रकार के साथ उत्पीडऩ होता है तो हम आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं। जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीडि़त पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से हो अगर वह पत्रकार है तो हम और हमारा संगठन उसके साथ खड़ा है और उसको न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह का आभार व्यक्त किया। सभी ने सहयोग देने की शपथ ग्रहण ली। अरविन्द शुक्ला ने कहा कि जिले में नए आगाज के साथ संगठन में रहकर कार्य करूंगा व किसी भी पीडि़त पत्रकार के साथ अगर अन्याय हो रहा है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसको न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा की जल्द जिले की कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। बैठक में सोनू मिश्रा, राम तिवारी, हारून बॉक्स, घनश्याम मिश्रा, इरशाद अली, देवराज सिंह, नवीन मिश्रा, धर्मवीर सिंह, रामू राजपूत, वाहिद लाला, शिवकिशोर, विनोद श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, अनुभव मिश्रा, अनुज सिंह, अनिल अग्रवाल, आशीष मिश्रा, मनमोहन शुक्ला, राहुल कठेरिया, धर्मवीर शाक्य, रवि चौहान, आशुतोष द्विवेदी, श्यामू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।