Headlines

बहराइच: CM योगी से आज मिलेगा मृतक का परिवार

चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कई जिलों में ‘हाईअलर्ट

बहराइच में दो गुटों के बीच रविवार को हिंसक झड़प हुई. हिंसाग्रस्त इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. हालत तनावपूर्ण हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मृतक के परिवार से मिलेंगे. आसपास के जिलों को हाईअलर्ट पर रखा गया गया है. हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस-प्रशासन की नजर बनी हुई है. रविवार को हुई हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई. हिंसा के बाद दूसरे दिन सोमवार को मृतक युवक के अंतिम संस्कार के दौरान हाथों में लाठी-डंडे लिए हजारों की भीड़ जुटने लगी. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. गांव में जमा हुई हजारों की भीड़ हिंसक हो गई. उसके बाद अराजकता का माहौल बना. एक समुदाय के लोगों के घरों और दुकानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. अस्पताल, बाइक शोरूम जो भी मिला सब फूंक दिया गया. हालात बेकाबू होते देख प्रदेश के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. हिंसक भीड़ यहीं नहीं रुकी, उसने ग्रामीण इलाकों में भी जमकर उत्पात मचाया. समुदाय विशेष के घरो को निशाना बनाकर उन्हें आग की भेंट चढ़ा दिया गया. पुलिस महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू कर थाने लेकर पहुंची. इलाके का इंटरनेट बंद करना पड़ा. इतनी बड़ी घटना आखिर घट कैसे गई और क्या चूक हुई?

वायरल वीडियो- छत पर चढ़ा युवक, झंडा उखाड़ा

घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मृतक युवक एक मकान की छत पर चढ़कर उसपर लगे धार्मिक झंडे को उखाड़ता है. नीचे खड़ी भीड़ धार्मिक नारे लगाकर उसे उकसाती है. वह उस झंडे को उखाड़ देते है, उसके साथ छत पर लगी रेलिंग भी टूट जाती है. नीचे से भीड़ एक भगवा झंडा उसकी ओर फेंकती है. वह युवक उस स्थान पर भगवा झंडा फहराने लगता है, जहां से उसने दूसरा झंडा उखाड़ा था. आरोप गई कि इसके बाद दूसरे समुदाय कम लोग उस युवक को खींच ले जाते हैं और उसकी हत्या कर देते हैं.

एडीजी लॉ अमिताभ यश ने संभाला मोर्चा

हालात पर काबू पाने के लिए खुद एडीजी लॉ व STF चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचे. उन्होंने हाथ में पिस्टल लेकर खुद मोर्चा संभाला और हिंसक भीड़ को वहां से दौड़ाया. इस बीच आंसू गैस के गोले भी दागे गए. अराजक भीड़ यहां से निकलकर ग्रामीण इलाकों में गई और वहां दूसरे समुदाय के घरों में आग लगाने लगी. पुलिस ने उन इलाकों में पहुंचकर अराजकतत्वों को वहां से भगाया. पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को वहां से बचाया और थाने लेकर आई. बामुश्किल पुलिस प्रशासन ने शाम तक हालात पर काबू पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *