दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए हाइक (DA Hike) पर फैसला किया गया है. कैबिनेट की बुधवार को होने वाली मीटिंग में सरकार की तरफ से 3% डीए हाइक पर फैसला किया गया. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते के रूप में मिलता है. 3% का इजाफा होने पर यह बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा. डीए हाइक को लेकर अभी सरकार की तरफ से किसी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.केंद्र कैबिनेट की तरफ से फैसला लिये जाने के बाद दिवाली से पहले 68 लाख कर्मचारियों के अलावा करीब 42 लाख पेंशनर्स को भी अक्टूबर महीने के बढ़े हुए वेतन / पेंशन का फायदा मिलेगा. कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़े वेतन / पेंशन के अलावा तीन महीने का एरियर भी दिया जाएगा. महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए बढ़ाया जाता है. डीए हाइक से मिलने वाली रकम से वे अपने लाइफस्टाइल को मेंटेन रखते हैं. हर छह महीने पर डीए की कैलकुलेशन AICPI इंडेक्स के आधार पर की जाती है.