बरेली के व्यापारी गोवर्धन को लोग अमिताभ बच्चन की हूबहू कॉपी भी कहते हैं. हर साल करवा चौथ के दिन वो व्रत रखते हैं. गोवर्धन जी अमिताभ बच्चन के बड़े प्रशंसक हैं और 2005 से लगातार हर साल उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखते आ रहे हैं. इस साल उनका 19वां करवा चौथ व्रत रखा . उन्होंने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा अमिताभ बच्चन की फिल्म “बागबान” से मिली. अपने व्रत के दौरान गोवर्धन जी सुबह से लेकर रात तक भूखे-प्यासे रहते हैं. चांद निकलने के बाद वे उसकी पूजा करते हैं और अमिताभ बच्चन की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं.गोवर्धन ने बताया कि अमिताभ बच्चन उनके लिए हमेशा से प्रेरणा रहे हैं. वे उन्हें अपने भगवान की तरह मानते हैं. जब उन्होंने इस बारे में अमिताभ बच्चन को बताया तो उन्हें बहुत खुशी हुई कि उनके आदर्शों पर गोवर्धन चल रहे हैं. गोवर्धन पिछले 19 वर्षों से हर साल अमिताभ बच्चन की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखते आ रहे हैं. इस बार भी वो अमिताभ बच्चन की दीर्घायु के लिए व्रत रखा हैं. यह व्रत उन्होंने पहली बार 2005 में रखा था और तब से लगातार रखते आ रहे हैं.