बाबू बृजनंदन लाल कटियार फर्रुखाबाद के अंबेडकर थे: धर्मेन्द्र कनौजिया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर स्थित उत्सव भवन गेस्ट हाउस में बाबू बृजनंदन लाल कटियार बारएटला लंदन की 132वीं जयंती का आयोजन बाबू बृजनंदन लाल बैरिस्टर फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष आदित्य कटियार के नेतृत्व में किया गया। फतेहगढ़ कोऑपरेटिव बैंक के बाहर लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, अजय गंगवार सन्नू बाबू, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, विजय कटियार ने भाग लिया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश चंद्र कटियार ने अध्यक्षता की। महेन्द्र कटियार, विजय वर्मा, राजेश कुमार आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। विजय कटियार ने कहा कि वह 6 वर्ष के लिए विधान परिषद के सदस्य भी चुने गए। उन्होंने अपने विधान परिषद के कार्यकाल में कृषकों, मजदूर, वंचितों पर लगा लगान, माल गुजरी में छूट दिलवाने का प्रस्ताव लाकर कानून बनवाया तथा उसे लागू भी करवाया। जवाहर सिंह गंगवार ने कहा कि उस समय तीन ही बार हुआ करती थी, जिसमें की एक इलाहाबाद, दूसरा कानपुर तीसरा जो फर्रुखाबाद बार था। उनके पिता गेंदन लाल कटियार जो मोतीलाल नेहरू के सहपाठी हुआ करते थे, वह कई बार बढ़पुर स्थित उत्सव भवन गेस्ट हाउस में आए। वहीं चाचा नेहरू और इंदिरा गांधी भी कई बार आईं। उन्होंने कहा कि वकीलों के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए उन्होंने बार की स्थापना कराई। उन्होंने कई विद्यालय बनवाए और उसमें फंड भी दिया। जिससे कि लोग पढ़ाई कर सके। उन्होंने धर्म को बढ़ावा देते हुए बढ़पुर स्थित शीतला माता मंदिर का निर्माण कराया। जिसका ट्रस्ट बनाया, जिसमें से आज भी पैसा कमला नेहरू अस्पताल में भेजा जाता है। कैलाश चंद्र कटियार ने कहा कि बैरिस्टर साहब की संपत्ति बढ़पुर ही नहीं आसपास जिलों में थी, उन्होंने उस समय जो जिले के लिए किया है, वह आज तक कोई भी नहीं कर सका है। कुलदीप गंगवार ने कहा कि सहकारिता बैंक के जनक थे, बाबू बृजनंदन लाल के द्वारा अंग्रेजी हकूमत से लडक़र सहकारिता बैंक की स्थापना करके कृषकों के हित में निम्न दर पर ऋण सुविधा तथा आम जनमानस को ऋण तथा बचत के अवसर प्रदान किया। अजय गंगवार सन्नू ने कहा कि बाबू बृजनंदन लाल ने जनता को योग्यता अनुसार रोजगार दिया, नौकरी दी व ऋण उपलब्ध कराकर किसानों तथा व्यापारियों को मजबूत बनाया। बाबू बृजनंदन लाल कटियार ने उस समय महिलाओं बालिकाओं को शिक्षित करने हेतु बहुत सी कुरीतियों को दूर करते हुए विधान परिषद में प्रस्ताव लाए। महेंद्र कटियार ने कहा कि बाबू जी जैसे महापुरुष इस बढ़पुर में जन्मे यह बात हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभासद धर्मेंद्र कनौजिया ने कहा कि बाबू बृजेंद्र लाल कटियार फर्रुखाबाद के अंबेडकर थे। उन्होंने जो फर्रुखाबाद के लिए किया है, वह कोई भी नहीं कर सकता। आज मैं बहुत खुश हूं कि उनकी जयंती के अवसर पर सभी लोग आए और अपना अनमोल समय दिया। उन्होंने संचालन करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। बाबू बृजनंदन लाल फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य कटियार ने भी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिन कटियार, सुधीर कटियार, सुमित गंगवार, अमित वर्मा, राजेश कुमार, रितेश वर्मा, वैभव, अंकुर कटियार, वैभव मिश्रा, बंटी कटियार, संजीत कटियार, हरवीर यादव, उत्कर्ष दीक्षित, मंजेश कटियार, मुन्ना यादव, सुबोध कटियार आदि मौजूद रहे।