नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नौबे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विकास खंड अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय परिसर में बुधवार को विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह ही विकास खंड कार्यालय पहुंच गये और सभी अधीनस्थों को वहां बुला लिया और योग के महत्व को बताते हुए योगाभ्यास कराया। विकास खंड अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बताया योग करने से सभी विकार दूर होते हैं। करो योग रहो निरोग, योगाभ्यास करने से सभी बीमारियां दूर रहती हैं. इसलिए अपने जीवन में योग करना बहुत आवश्यक है। योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा ईजाद की गयी वह पद्धति है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है और हम ऊर्जावान रहते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग प्रकृति से दूर होते चले जा रहे हैं। जिसके चलते वह कई बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं। जितन हम प्रकृति के पास रहेंगे, उतना बीमारियों से दूर रहेंगे। उन्होंने लगभग लगातार 2 घंटे तक योगाभ्यास किया और अपने साथी कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, कनिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार, मनरेगा सेल से एपीओ गौरव दिवाकर, आलोक पाठक, राहुल चंदेल, नियोजन विभाग से इंदल बाबू, तकनीकी सहायक मनोज कुमार, विनय कुमार, सुशील कौशल, राघवेंद्र सिंह, राज्य कर्मचारी मनोज शाक्य, स्वच्छता विभाग से लवलेश कुमार, वृंदा प्रसाद, जमुना प्रसाद, फकीरे लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।