कटका क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगी चौपाल, निपुण भारत मिशन में ग्रामीणों से सहयोग की अपील
बहराइच समृद्धि न्यूज गुरुवार को विकास खण्ड जरवल की दूरस्थ ग्राम पंचायत कटका में ग्रामीणों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा चौपाल का आयोजन कर शिक्षा का महत्व समझाने और सरकारी स्कूलों में छात्रों को प्रदान की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। ग्राम पंचायत कटका स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कटका प्रांगण में आयोजित चौपाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल संतोष कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात हुआ। न्याय पंचायत स्तरीय जागरूकता शिक्षा चौपाल में बीईओ ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि जरवल ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने में शिक्षकों को अभिभावकों के साथ बेहतर तालमेल की आवश्यकता है।उन्होंने अभिभावको को उनकी जिम्मेदारी का बोध कराते हुए बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने का संकल्प भी दिलाया। शिक्षा चौपाल में एआरपी कल्पना मिश्रा, मोहम्मद अहमद, अब्दुल मोमिन, रियाज अहमद द्वारा अभिभावकों को निपुण भारत अभियान के तहत विद्यालय में प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विविध आयामों के बारे में अवगत कराया। जिसमे प्रमुख रूप से छात्रों के लिए लागू डीबीटी योजना, और अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ घर में समय देने व रोजाना उनसे गृह कार्य का अभ्यास कराने की बात कही।शिक्षा चौपाल में ग्राम प्रधान निशांत मौर्य ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को उनकी शिक्षा को ले कर जागरूक होना चाहिए, जिससे कि गांव में शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाया जा सके। कार्यक्रम में विद्यालय के निपुण दक्षता प्राप्त हुए बच्चों को सम्मानित किया गया। संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक अलीम अहमद ने किया। इस अवसर पर शिक्षक दारा सिंह, सलाहुद्दीन, अदनान शाकिर, मो नुरेज, भरत राजोरिया, विनय श्रीवास्तव, राजन सिंह,सितांशु, समेत कई शिक्षक व तमाम अभिभावक मौजूद रहे।