फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी शैली राय के 54वें वर्ष पूर्ण होने पर न्यायिक कर्मचारियों ने उनके आवास पर जाकर सुभकमनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पेशकर नुवेंद दुबे, सन्तोष वर्मा स्टेनो, हेमू, कुलदीप, शगुन, रिशु प्रभात श्रीवास्तव एडवोकेट, काउंसलर अपर प्रधान न्यायधीश न्यायालय दीपक कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट आदि कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने उनकी लंबी आयु की कामना की।