रामेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में श्रीराम जन्मोत्सव पर भण्डारा

जयंती पर याद किये गये ब्रह्मलीन स्वामी त्यागी जी महाराज
कंपिल, समृद्धि न्यूज। ऐतिहासिक नगरी कंपिल स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में रामनवमी के पर्व पर भण्डारे का आयोजन किया गया। मर्यादा पुरुषोत्त्म भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर समाज में आदर्श प्रस्तुत करने की बात कही गई। वहीं ब्रह्मलीन स्वामी त्यागी जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया व भंडारे का आयोजन हुआ। भण्डारे में साधु-संतों व श्रद्धालुओं का समागम देखने को मिला। रामेश्वर नाथ मंदिर के महंत आनंद गिरी महाराज की देखरेख में गुरूवार को आयोजित भंडारा दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। जिले समेत दूरदराज से आए साधु-संतों, श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पूरे दिन भजन कीर्तन किया। इसमें मंदिर भक्ति में माहौल में गूंजता रहा। देर रात तक चले भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सेवा भाव के लिए आसपास के ग्रामीण और महाराज के शिष्य भी बड़ी संख्या में पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान पुखराज डागा, डॉ0 अवधेश, सोनू राठौर, पियूष गंगवार, अशोक चौहान, राम सिंह, गौरव, उमाशंकर शुक्ला, लखपति राय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *