स्वाति मालीवाल मामले में बिभव गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके बाएं पैर, दाहिने गाल पर चोट के निशान

आप सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बिभव को सीएम हाउस से हिरासत में लिया है. बिभव पर स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है. वहीं बिभव कुमार ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी दायर की है.

बिभव कुमार ने ये भी कहा कि मैं हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. बिभव कुमार ने कहा कि अभी तक मुझे इस संबंध में कोई नोटिस नहीं मिला, मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है. बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस से उसकी शिकायत को भी संज्ञान में लेने की अपील की है. आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके बाएं पैर, दाहिने गाल पर चोट के निशान हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था। मामले को लेकर स्वाति ने बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया था।  दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह पीड़ित स्वाति मालीवाल का मेडिकल टेस्ट कराया। बताया जा रहा है की उनकी मेडिकल जांच तीन घंटे तक चली थी। मेडिकल जांच की आई रिपोर्ट में उनके चेहरे पर अंदरूनी चोट की बात सामने आई थी। उनका कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन भी कराया गया।  स्वाति ने एफआईआर में बताया, ‘मैंने उनसे बार-बार कहा कि मैं मासिक धर्म के दौर से गुजर रही हूं। कृपया मुझे जाने दें। लेकिन जाने नहीं दिया। फिर मैं वहीं बैठ गई। मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया। इसके बाद 112 नंबर पर फोन किया और पुलिस को सूचना दी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *