प्रयागराज में कई दिनों से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन आखिरकार रंग लाया. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों की मांगें मान ली हैं. यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यूपी पीसीएस की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. प्रदर्शनकारी छात्रों की ये बड़ी जीत है. परीक्षा में लागू नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी आयोग ने हटा दिया है. आयोग एक से दो दिन में इन दोनों परीक्षाओं की नई डेट जारी कर सकता है. आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराए जाने का फैसला लिया है. आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा- 2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन किया जाएगा. समिति सभी पहलुओं पर विचार करके जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. आयोग ने पहले यूपी पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में कराने का फैसला किया था. आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होनी थी.