बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अचानक दो हिस्से में बंटी

 बिहार के समस्तीपुर में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इंजन से डिब्बों को जोड़ने के कार्य में जुट गए। इस घटना के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों ने जल्द ही स्थिति को सामान्य कर दिया।

दरभंगा में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो भाग में बंट गई। चलती ट्रेन की एक बोगी और इंजन आगे निकल गया, जबकि ट्रेन की अन्य बोगी पीछे छूट गई। इंजन और एक बोगी करीब 100 मीटर तक आगे चले गए। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो हड़कंप मच गया। ट्रेन के अंदर बैठे यात्री बाहर निकल गए। लोको पायलट और गार्ड ने फौरन रेलवे की टीम को सूचना दी। इसके बाद रेलवे की टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई। बताया जा रहा है कि चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया है। रेलवे ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इधर, लोको पायलट द्वारा ट्रेन को वापस लाया गया और इंजन को बोगी से जोड़कर पूसा स्टेशन पर जांच के लिए रोका गया। मामले की जानकारी के बाद समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने सीनियर डीएसटी को पूरे मामले की जांच का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह अन्य कंपलिंग का मामला है। हादसे के कारण करीब ट्रेन एक घंटा से अधिक लेट हुई है। ट्रेन दिन के 12:30 तक पूसा स्टेशन पर खड़ी रही। बताया गया है दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर से 9:45 पर खुली थी अपने नियत समय से चलते हुए या ट्रेन कर्पूरी ग्राम से आगे बढ़ते हुए पूसा स्टेशन से कुछ पहले पहुंची थी कि अचानक ट्रेन की इंजन एक जनरल कोच को लेकर आगे बढ़ गई जबकि शेष 19 बोगी पीछे छूट गई। अचानक ट्रेन की बोगी में झटका लगने से यात्रियों के बीच अपरा तफरी मच गई हालांकि लोग जब तक कुछ समझ पाए भोगी सोता ही कुछ दूर आगे बढ़ाने के बाद रुक गई उधर इंजन और एक बोगी भी पूसा स्टेशन की ओर करीब 100 मीटर तक आगे बढ़ा जिसके बाद चालक ने तत्काल ट्रेन की इंजन को रोका।

डेढ़ घंटे तक रुकी रही ट्रेन

समस्तीपुर से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। वहीं ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह से ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन दो हिस्सों में बंटी हुई है। वहीं ट्रेन से उतरकर कुछ लोग वीडियो बनाते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि इंजन को बोगी से जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही। बाद में इंजन को बोगी से जोड़कर ट्रेन को 11 बजकर 16 मिनट पर रवाना किया गया।

ओडिशा में पटरी से उतरी मालगाड़ी

इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में रविवार देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह घटना मंचेश्वर स्टेशन के रेलवे यार्ड में देर रात 1.35 बजे हुई। इसमें कहा गया है कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बयान के अनुसार, मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं और छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया, जबकि पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस की यात्रा दोनों दिशाओं में गंतव्य स्टेशन से पहले ही समाप्त कर दी गई। इसमें बताया गया है कि उक्त रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन सोमवार सुबह 5.05 बजे बहाल कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *