बसे-बसाए घरों को गिराकर सुख पाती BJP, फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र ग्राम उखरा मामले में सपा मुखिया ने लिया संज्ञान

ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा। भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है। जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं। हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है। अमृतकाल के सूचनार्थ :लोकसभा फर्रुखाबाद के विधानसभा अमृतपुर के ग्राम उखरा में सालों से बसे 25 ग़रीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर, न जाने कितने बड़े-बूढ़ों, बीमारों, बच्चों, माताओं, बहनों, बेटियों को भरी बरसात में बेघर किया गया। ये राजनीतिक क्रूरता की हद है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी की बुलडोजर कार्रवाई पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी बसे-बसाए घरों को गिराकर सुख पाती है. घर गिराना राजनीतिक क्रूरता की हद है. गिरते घर के साथ बीजेपी और भी नीचे गिर जाती है. बीजेपी ने कई लोगों को बेघर कर दिया.

सपा चीफ ने कहा कि फर्रुखाबाद के अमृतपुर के उखरा गांव में सालों से बसे 25 गरीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर बीजेपी ने न जाने कितने बड़े-बूढ़ों, बीमारों, बच्चों, माताओं, बहनों, बेटियों को भरी बरसात में बेघर कर दिया.अखिलेश यादव ने हाल ही में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था. सपा प्रमुख ने कहा था कि शीर्ष अदालत के सर्वोच्च आदेश ने बुलडोजर को ही नहीं बल्कि बुलडोजर का दुरुपयोग करने वालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है. अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर तंज करते हुए कहा था कि अब न बुलडोजर चल पाएगा, ना उसको चलवाने वाले, दोनों की पार्किंग का समय आ गया है. बुलडोजर एक्शन पर तमाम विपक्षी दलों ने निशाना साधा था और कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *