हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. लिस्ट में 21 प्रत्याशियों का नाम है, इसमें सीट पार्टी ने टिकट भी बदला है. पार्टी ने इससे पहले 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. यानी बीजेपी अब तक 87 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. तीन सीटें जो होल्ड पर हैं उनमें फरीदाबाद एनआईटी, महेंद्रगढ़ और सिरसा सीट शामिल है.
पार्टी की तरफ से नारायणगढ़ से पवन सैनी, पूंडरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नाैर से देवेंद्र काैशिक, राई से कृष्णा गहलावत, बराैदा से प्रदीप सांगवान, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से बलदेव सिंह मंगियाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनाैल से ओम प्रकाश यादव, बावल से कृष्ण कुमार, पटाैदी से बिमला चाैधरी, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुन्हाना से एजाज खान, हथिन से मनोज रावत, होडल से हरिंदर सिंह रामरतन, बड़खल से धनेश अधलखा को टिकट दी गई है।
पिहोवा सीट पर उम्मीदवार बदला
कुरुक्षेत्र के पिहोवा सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया है. बीजेपी ने पिहोवा सीट से अब जयभगवान शर्मा डीडी को उम्मीदवार बनाया है. आज ही पार्टी के पेहवा से पहले घोषित उम्मीदवार कंवलजीत अजराना ने टिकट वापस कर दिया था. अरजना ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. रोहतक से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को मैदान में उतारा गया है.
21 में इन 7 सीटों पर टिकट कटा
- होडल से जगदीश नायर का टिकट कटा
- हथीन से प्रवीण डागर का टिकट कटा
- बड़खल से सीमा त्रिखा का कटा
- बावल से बनवारी लाल टिकट कटा
- पटौदी से सत्यप्रकाश जरावत का टिकट
- राई से मोहन लाल बडोली का टिकट कटा
- गन्नौर से निर्मल रानी का टिकट कटा है