ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन ने ध्वजारोहण कर कर्तव्यनिष्ठा की दिलायी शपथ

  • मेधावी छात्राओं व सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
  • ब्लाक कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय पर 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन ने ध्वजारोहण किया और कर्मचारियों को निष्ठा व देशभक्ति की शपथ दिलायी। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों की प्रतियोगिता उत्तीर्ण हुए बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विकासखंड कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डा0 अनीता रंजन ने विकासखंड अधिकारी के साथ झण्डा फहराया। सभी कर्मचारियों तथा ब्लॉक प्रमुख ने राष्ट्रीय गान गाया। ब्लॉक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन ने ध्वजारोहण के बाद शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प चढक़र नमन किया। इस दौरान उन्होंने अमर शहीदों के बारे में प्रकाश डाला। सभी कर्मचारियों को कर्तव्य, निष्ठा तथा देशभक्ति की शपथ दिलाई। वहीं ब्लॉक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन अपने बबना हरदुआ के श्रीमहिपाल सिंह शास्त्री इंटर कॉलेज में पहुंचकर ध्वजारोहण किया तथा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए महापुरुषों के बारे में जानकारी दी। इस के बाद पुन: ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर अनीता रंजन विकासखंड कार्यालय पहुंची। जहां सभागार में पहले से खंड शिक्षाधिकारी तथा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं व सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल उड़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक गीता तथा मुस्लिम शिक्षिकों को शाल उड़ाकर कुरान भेंट की। वहीं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान विकासखंड अधिकारी/डीपीओ सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुख देश सिंह, एडीओ एग्रीकल्चर भगवान सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौर, अकाउंटेंट धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, कनिष्ठ सहायक राज भारती, एपीओ गौरव दिवाकर, मनरेगा सहायक आलोक पाठक, मनोज कुमार, लवलेश यादव, ग्राम सचिव जगवीर सिंह यादव, बृजेश कुमार, अरविंद कुमार, बृजनंदन लाल, कुलदीप कुमार, अनुपम बाजपेई, सुनील कुमार, प्रमोद शुक्ला, एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार, संजीव कुमार, अनुज शुक्ला, ममता आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *