नीति आयोग की बैठक में भारत को 2047 तक विकसित बनाने पर मंथन

नीति आयोग की बैठक में विकसित भारत को लेकर बने विजन डॉक्यूमेंट के कुछ अंश रखे गए. इसमें यह बताने का प्रयास किया गया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए क्या जरूरी होना चाहिए और कैसे भारत इस ओर अग्रसर होगा. बैठक में पीएम मोदी ने गांवों से गरीबी खत्म करने का लक्ष्य तय करने का आह्वान किया है. पीएम का मानना है कि जिले विकास के वाहक बनें.विकसित भारत क्या है, इसे परिभाषित करना जरूरी है. यह एक ऐसा भारत है जिसमें प्रति व्यक्ति आय के साथ एक विकसित देश के सभी गुण होंगे जो आज दुनिया के हाई इनकम वाले देशों के बराबर है. यह एक ऐसा भारत है जिसकी सामाजिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और संस्थागत विशेषताएं इसे एक समृद्ध विरासत के साथ एक विकसित राष्ट्र के रूप में चिह्नित करेंगी और जो ज्ञान की सीमाओं पर कार्य करने में सक्षम है.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक, देश भर के मुख्यमंत्री ने इस बैठक में भाग लिया. बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में हुई. नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘2047 में विकसित भारत हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं.’ गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों ने भाग लिया. इस बैठक में इंडिया गठबंधन से सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही शामिल हुई. हालांकि वह भी नाराज होकर बैठक से वॉकआउट कर गईं. उन्होंने केंद्र सरकार पर बंगाल से भेदभाव का आरोप लगाया और कहा, ‘मुझे सिर्फ पांच मिनट बोलने दिया. बाकी सीएम को 20 मिनट बोलने दिया गया. ये इंसल्ट है.’वहीं नीति आयोग की बैठक पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, ‘नीति आयोग क्या है? एक शैक्षणिक अभ्यास के लिए पीएम मोदी ने एक बॉडी बना दी. इन्हें योजना आयोग से क्या दिक्कत थी ? सिर्फ इसलिए दिक्कत हुई क्योंकि ये नेहरू के जमाने से था. तो नेहरू के जमाने की तो बहुत सी चीज़े हैं. संसदीय लोकतंत्र नेहरू के कल्पना के बगैर नहीं चलेगा. गणितीय शब्द से सच्चाई नहीं बदलती. हकीकत तब बदलेगी जब आप ठोस कदम उठाएंगे और वहां मैं नीति आयोग को फेल मानता हूं. तो जाहिर तौर पर आपको रिवाइव करना चाहिए.’

कोलकाता पहुंचने के बाद ममता ने लगाया आरोप

नीति आयोग की बैठक से निकलने के बाद ममता बनर्जी सीधे कोलकाता के रवाना हो गईं. कोलकाता पहुंचने के बाद सीएम ने आरोप लगाया कि उन्हें नीति आयोग की बैठक में बोलने नहीं दिया गया. बार-बार उनके माइक को बंद कर दिया जा रहा था. अगर केंद्र कुछ राज्यों को अधिक धनराशि आवंटित करता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह बंगाल के साथ भेदभाव नहीं कर सकता.

विकसित भारत की कुछ विशेषताएं इस प्रकार होंगी.

  1. विकसित भारत में, प्रत्येक नागरिक के पास होगा गुणवत्तापूर्ण आवास, 24×7 शुद्ध पेयजल और बिजली आपूर्ति, हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड और बैंकिंग सुविधाओं सहित उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच.
  2. उच्च जीवन प्रत्याशा के साथ एक स्वस्थ जीवन और विश्व स्तरीय और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच.
  3. सार्वभौमिक साक्षरता और बहु-विषयक, जीवन भर सीखने के साथ सभी के लिए सार्थक शिक्षा और कौशल.
  4. पूर्ण रोजगार और समृद्ध आजीविका, वैश्विक कार्यबल का हिस्सा होना, और नौकरी और उद्यमशीलता के अवसरों वाले समाज में रहना.
  5. एआई सक्षम चिकित्सा, शिक्षा और कृषि जैसी उन्नत तकनीकों सहित सभी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल.
  6. सार्वजनिक परिवहन, डीपीआई और दूरसंचार सहित अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा.
  7. विकसित भारत में देश एक अग्रणी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनें. वैश्विक आर्थिक विकास का चालक बनें, वैश्विक प्रतिभा, व्यापार और पूंजी का चुंबक बनें. इसके शहर और बाजार दुनिया के सबसे बड़े और शीर्ष व्यापारिक और वित्तीय केंद्रों में से एक होंगे.
  8. मैन्युफैक्चरिंग, सेवाओं, कृषि, अनुसंधान और विकास और इनोवेशन में भारतीय मूल के वैश्विक व्यापार चैंपियन हैं और भारतीय कंपनियां इनोवेशन, प्रौद्योगिकी और पैमाने की सीमाओं पर काम कर रही हैं.
  9. एक जीवंत ग्रामीण अर्थव्यवस्था हो जिसमें ग्रामीण जीवन स्तर शहरी क्षेत्रों के बराबर हो. औसत ग्रामीण आय (कृषि और गैर-कृषि दोनों) देश की प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो.
  10. दुनिया के लिए एक समावेशी और लोकतांत्रिक विकास रोल मॉडल बनें, वैश्विक मंचों पर एक प्रमुख सदस्य बनें और बातचीत और शांति के लिए उत्प्रेरक बनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *