उत्तर प्रदेश के कन्नौज के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया. इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर्स लखनऊ से लौट रहे थे, तभी बुधवार को तड़के 3 बजे के करीब तेज स्कार्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई. इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई और इतना बड़ा हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टर्स सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे के आसपास कंट्रोल रुम पर हादसे की सूचना मिली थी.