डंपर से टकराई कार, चार बच्चों समेत 5 की मौत

कानपुर: भौंती हाईवे के पास सोमवार सुबह करीब 9:05 बजे तेज रफ्तार डंपर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से पीएसआईटी के छात्रों के लेकर कॉलेज जा रही वैगनआर कार उसमें जा घुसी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता तब तक कार के पीछे से सरिया लादकर आ रहे ट्रॉला ने भी उसमें जोर की टक्कर मार दी। ट्रॉला की टक्कर इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा डंपर से जा मिला और दोनों के बीच फंसी कार लोहे का टुकड़ा बनकर रह गई। हादसे में कार सवार चार छात्रों व चालक की मौत हो गई। मरने वालों में दो छात्र व दो छात्राएं थीं। पनकी व सचेंडी थानों की पुलिस और दमकल कर्मियों ने करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। हादसे के कारण हाईवे पर करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। चकेरी के सनिगवां रोड निवासी स्कूल संचालक राजेश सिंह का बेटा प्रतीक उर्फ अनूप सिंह (22) सचेंडी स्थित पीएसआईटी (प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी) में बीटेक फोर्थ ईयर (ईसी) का छात्र था। मौसेरे भाई प्रिंस ने बताया कि सोमवार सुबह प्रतीक मोहल्ले में ही रहने वाले पीएसआईटी के ही सहपाठी बीटेक (डेटा साइंस) थर्ड ईयर के छात्र सतीश सिंह (21), बीटेक फर्स्ट ईयर कंप्यूटर साइंस की छात्रा आयुषी पटेल (18), बीटेक (कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर) की छात्रा गरिमा त्रिपाठी (19) के साथ रोज की तरह विजय साहू (54) की कार से पीएसआईटी जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *