चीन के झुहाई शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां 62 साल के शख्स ने स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर एक्सरसाइज कर रहे लोगों पर कार चढ़ा दी. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई वहीं 43 अन्य लोग घायल हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, और फिल्हाल इस बात की जानकारी नहीं है कि यह एक हादसा है या फिर जानबूझकर किया गया हमला.
चीन के झुहाई में एक ड्राइवर बेकाबू वाहन लेकर भीड़ में घुस गया। इस भीषण सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत हुई है, जबकि 43 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक झुहाई में इस समय चीन का प्रतिष्ठित एयर शो चल रहा है। इस कारण शहर में काफी भीड़-भाड़ है। इस हाइप्रोफाइल कार्यक्रम के दौरान व्यस्ततम इलाके में 62 वर्षीय ड्राइवर बेकाबू वाहन के साथ पहुंच गया। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। यह दुर्घटना है या हिट एंड रन का मामला, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कई लोग जमीन पर लेटे नजर आ रहे हैं. रॉयटर्स ने एक वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया है कि, इस वीडियो में जमीन पर करीब 20 लोग पड़े नजर आ रहे थे और घायलों को ले जाने के लिए जब एंबुलेंस पहुंचा तो वह ‘आतंकी’ शब्द चिल्ला रहे थे. पुलिस के मुताबिक आरोप फान ने घटनास्थल से फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान उसने एक चाकू से खुद को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, जिससे उसकी गर्दन में कई गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फान अपने तलाक को लेकर काफी नाराज था, शायद यही वजह है जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है.