हार्ट अटैक के मरीज की कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुशील ने एंजियोप्लास्टी कर बचाई जान

हार्ट अटैक के मरीज को एंजियोप्लास्टी सर्जरी करके नया जीवन देने का किया काम

बहराइच समृद्धि न्यूज़ बिटाना एण्ड चंद्रावती हॉस्पिटल में हार्ट अटैक के मरीज की कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुशील ने एंजियोप्लास्टी कर बचाई जान। बहराइच में पहली बार कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुशील ने हार्ट अटैक के मरीज को एंजियोप्लास्टी सर्जरी करके बिटाना एण्ड चंद्रावती हॉस्पिटल मल्हीपुर रोड बहराइच में नया जीवन देने का काम किया है।
सतगुरु प्रसाद निवासी रामपुर जनपद बहराइच तथा जनपद बलरामपुर निवासी राम उजागर जो छाती में दर्द के साथ दिल के दौरे के समस्त लक्षणों के साथ अस्पताल में आए थे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर सुशील द्वारा एंजियोग्राफी करने की सलाह दी गई। जिसमें हृदय की नसों में ब्लॉकेज था दोनों मरीजों के तीमारदारों से बात कर एंजियोप्लास्टी सर्जरी करने की सलाह दी गई। इसके उपरांत उपरोक्त दोनों मरीजों को एंजियोप्लास्टी करके छल्ला डाला गया दोनों मरीज अभी स्वस्थ हैं।
विटाना चंद्रावती हॉस्पिटल में जिले की पहली कैथ लैब लगाई गई है। जिससे दिल के मरीज को हृदय से संबंधित बीमारियों की समस्त जांच 2 डी इको होलटर मॉनिटरिंग एंजियोग्राफी सहित हार्ट ब्लॉक के मरीज हेतु एंजियोप्लास्टी तथा पेस मेकर लगाने की व्यवस्था है। अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉक्टर सुशील सोमवार से शनिवार प्रत्येक दिन मौजूद रहते हैं। डॉ. सुशील ने बताया कि बहराइच सहित आसपास के जिलों से हाइपरटेंशन सहित दिल की ढेर सारी बीमारियों से ग्रसित लोग प्रतिदिन ओपीडी में आते हैं। अस्पताल में कई मरीजों का एंजियोग्राफी एवं अभी तक हार्ट ब्लॉक के दो मरीज की एंजियोप्लास्टी करके उनको पुनः स्वस्थ करने का काम किया गया है। ऐसे मरीजों को जो हृदयघात होने पर लखनऊ जैसे बड़े शहरों में इलाज के लिए भागते थे और समय पर इलाज न होने से उनके हृदयघात से मौत हो जाती थी। उनकी इमरजेंसी में एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टिक करके जान को बचाने का काम चंद्रावती हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
डॉ. सुशील जो की एमबीबीएस एवं एमडी मेडिसिन की पढ़ाई प्रतिष्ठित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी बीएचयू से करने के उपरांत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज उदयपुर से डीएम कार्डियो की डिग्री प्राप्त कर लखनऊ के चंदन एवं मिडलैंड अस्पताल में कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में कम कर चुके हैं अब बहराइच जनपद में विटाना एवं चंद्रावती हॉस्पिटल में कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में लोगों की सेवा हेतु उपस्थित रहते हैं। डॉ. सुशील यादव का कहना है कि खराब खानपान एवं अव्यवस्थित दिनचर्या बढ़ते दिल के मरीजों की संख्या की मुख्य वजह है नियमित व्यायाम एवं खानपान में सुधार से दिल की समस्याओं को रोका जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *