Headlines

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की जारी की डेट शीट, 15 फरवरी से होंगे एग्जाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी हो गई है। डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10.30 बजे सुबह शुरू होंगी। बता दें कि इस बार डेटशीट परीक्षा के 86 दिन पहले ही जारी कर दी गई है, जिससे छात्रों को तैयारी के पर्याप्त समय मिल जाए। डेटशीट के मुताबिक, सीबीएसई सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन 2025 (कक्षा 10) 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं, सीबीएसई सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2025 (कक्षा 12) के लिए भी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है. इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है. प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है. इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें. परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी. पहली बार परीक्षाएं शुरू होने के करीब 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है. स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी जमा करने की वजह से ये संभव हो सका है.

कक्षा 12वीं के एग्जाम शेड्यूल

  • कक्षा 12वीं के लिए भूगोल (Geography) की परीक्षा 24 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • बिजनेस स्टडीज परीक्षा 22 फरवरी, 2025 को आयोजित होगी।
  • रसायन विज्ञान (chemistry) की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी।
  • मास मीडिया स्टडीज के लिए परीक्षा 7 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • मैथ की परीक्षा 8 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • इंग्लिश कोर और ऐच्छिक परीक्षाएं 11 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • हिंदी कोर और ऐच्छिक परीक्षाएं 13 मार्च, 2025 को होगी।
  • अर्थशास्त्र (economics ) की परीक्षा 19 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • राजनीति विज्ञान (Political Science) की परीक्षा 22 मार्च 2025 को होगी।
  • कक्षा 12वीं के लिए जीव विज्ञान (biology) की परीक्षा 25 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

कक्षा 10वीं के एग्जाम शेड्यूल

वहीं, कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेंगी।

  • सीबीएसई परीक्षा 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगी, जिसमें पहला पेपर अंग्रेजी का सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा।
  • साइंस यानी विज्ञान (086) पेपर की परीक्षा 20 फरवरी, 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
  • सामाजिक विज्ञान (Social Science – 087) की परीक्षा 25 फरवरी, 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
  • मैथ की परीक्षा 10 मार्च 2025 को होने वाली है।
  • हिंदी की परीक्षा 28 फरवरी, 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

छात्रों को काफी फायदा होगा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा. वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे. इससे वो परीक्षा की चिंता से उबर सकेंगे. साथ ही परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं छात्रों के परिवार और टीचर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान टूर भी प्लान कर सकेंगे.

75% अटेंडेंस अनिवार्य

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में स्टूडेंट्स की 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य है. बोर्ड की ओर से पूर्व में कहा था कि केवल मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में स्टूडेंट को अटेंडेंस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके लिए छात्र को जरूरी डाक्यूमेंट्स स्कूल में जमा करने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *