छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम किये प्रस्तुत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पतित पावनी मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ के अवसर पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन गंगा घाट पांचाल घाट पर हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठी, शपथ अभियान, घाट पर हाट कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण हुआ। विभिन्न विभाग के अधिकारीगण, विद्यालय के छात्र-छात्राओं, युवाओं, गंगा योद्धाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा संरक्षण एवं स्वच्छता पर बल दिया गया। गंगा अवतरण का नाटक आकर्षक रहा। मुख्य अतिथि विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं है बल्कि हमारी संस्कृति की पहचान भी है। बहुत सी जनसंख्या गंगा के किनारे ही निवास करके अपना जीवन यापन करती है। गंगा को निर्मल अविरल बनाने के लिए हम सभी को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने कहा कि जिस तरह से हम मां गंगा के धार्मिक रूप को देखते हैं उसी तरह से हमें मां गंगा के अन्य पहलुओं को भी देखना चाहिये। डीसी मनरेगा रणजीत सिंह ने कहा कि मां गंगा के जल को शुद्ध रखने के साथ-साथ उसमें रह रहे हैं, जीव जन्तुओं की भी रक्षा करनी चाहिए और उन्हें बचाने का प्रयास करना चाहिए। गंगा को स्वच्छ बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रहती है। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन निरंतर पांचवीं बार जनपद में किया जा रहा है। गंगा विचार मंच के सहसंयोजक भूपेंद्र प्रताप सिंह, पर्यावरण विशेषज्ञ गुंजा जैन, प्रशिक्षक गीता कटियार एवं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं खेल प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में यूपी डास्प, कृषि विभाग, एनआरएलएम, नमामि गंगे एवं अन्य विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। संचालन रोहित दीक्षित एवं कवरेज शांतनु कटियार ने किया। इस अवसर पर कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज, एनकेपी इंटर कॉलेज, रखा बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं अन्य विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।