मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज से बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। यहां पर हल्की बारिश होगी। अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
लखनऊ में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यहां अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री रिकार्ड किया गया. 1995 के बाद यह सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है, तब 46.5 डिग्री रिकॉर्ड किया था. बीते कुछ दिनों के दौरान दिन और रात भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं लखनऊ में न्यूनतम तापमान की बात करें तो 32.4 डिग्री गुरुवार को रहा. इससे पहले 1982 में न्यूनतम तापमान 34.4 डिग्री पहुंचा था.
हालांकि मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भीषण गर्मी से कई जगहों पर लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानकि अतुल कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती मंडल के साथ ही आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश शुक्रवार को हो सकती है.
कई जिलों में गर्म और कई में नॉर्मल रहेगा मौसम
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज पूरे यूपी में से वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुलंदशहर गर्म रहेंगे। यहां का अधिकतम तापमान आज भी 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, उरई, हमीरपुर, बरेली में मौसम सामान्य रहेगा। यहां आज तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।